मलाइका का डांस टीज़र धमाल, एक घंटे में 7 लाख व्यूज; ‘पंचायत’ एक्टर की झलक ने खींचा ध्यान

मलाइका का डांस टीज़र धमाल, एक घंटे में 7 लाख व्यूज; 'पंचायत' एक्टर की झलक ने खींचा ध्यान

19 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: थामा’ टीज़र रिलीज़: आयुष्मान-रश्मिका की हॉरर-लव स्टोरी, मलाइका का आइटम नंबर और ‘पंचायत’ के प्रहलाद चा की झलक

दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने अपनी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ का टीज़र मंगलवार को जारी किया। यह यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी है, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नज़र आएंगे।

टीज़र की शुरुआत जंगल के रोमांटिक सीन से होती है, लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, कहानी में हॉरर और खतरनाक मोड़ भी दिखता है। 1 मिनट 49 सेकेंड लंबे इस टीज़र में मलाइका अरोड़ा का डांस नंबर, ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक (प्रहलाद चा), नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल की झलक भी नज़र आती है।

फिल्म के निर्देशक आदित्य सरपोतदर हैं। मैडॉक फिल्म्स ने टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “ना डर कभी इतना शक्तिशाली था और ना प्यार कभी इतना खूनी।”

‘थामा’ इस साल दिवाली पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। टीज़र को रिलीज़ के एक घंटे के भीतर 7 लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं और दर्शक इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं