महेंद्रगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की। इससे पहले भी पीड़ित ने इनके खिलाफ शिकायत दी थी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने सदर थाना पुलिस में दोबारा शिकायत दी। आरोपियों के खिलाफ कानून कारवाई की जाए
।
पीड़ित ने कहा पहले भी शिकायत दी थी
उन्होंने उसके पति व हम सभी के साथ हाथापाई और मार पिटाई की, जिससे उसके सिर में 15 टांके आए हैं। झगड़ा का शोर सुनकर उसके ससुर, सासु व सरला मौके पर उन्होंने हमें छुड़वाया। जाते समय उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी। हमने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज चला। पुलिस ने गुरुवार मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित ने कहां की 8 फरवरी को भी उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।