Majra Kala Clashes over land dispute in Mahindergarh Crime News updet | महेंद्रगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट: झगड़े में पति-पत्नी बेटा व बेटी घायल, इससे पहले भी शिकायत दी थी, कार्रवाई नहीं हुई – Mahendragarh News

महेंद्रगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की। इससे पहले भी पीड़ित ने इनके खिलाफ शिकायत दी थी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने सदर थाना पुलिस में दोबारा शिकायत दी। आरोपियों के खिलाफ कानून कारवाई की जाए

पीड़ित ने कहा पहले भी शिकायत दी थी

उन्होंने उसके पति व हम सभी के साथ हाथापाई और मार पिटाई की, जिससे उसके सिर में 15 टांके आए हैं। झगड़ा का शोर सुनकर उसके ससुर, सासु व सरला मौके पर उन्होंने हमें छुड़वाया। जाते समय उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी। हमने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज चला।‌ पुलिस ने गुरुवार मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीड़ित ने कहां की 8 फरवरी को भी उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।