आई-20 कार धमाका केस में बड़ा अपडेट: मालिक की पहचान हुई, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

आई-20 कार धमाका केस में बड़ा अपडेट: मालिक की पहचान हुई, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

11 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  लाल किला धमाका केस में बड़ा खुलासा: कई हाथों से गुजरी कार, पुलवामा से जुड़ रहे तार लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस आई-20 कार (नंबर HR-26-CE-7674) से विस्फोट हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम निवासी सलमान के नाम पर था। दिल्ली पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि उसने यह कार ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी।

देवेंद्र ने आगे कार को अंबाला में किसी तीसरे व्यक्ति को बेचा, जिसके बाद यह वाहन पुलवामा निवासी तारिक के पास पहुंच गई। जांच एजेंसियां इस लेन-देन की पूरी श्रृंखला खंगाल रही हैं।

गौरतलब है कि पुलवामा में 2019 में इसी तरह वाहन में विस्फोटक भरकर आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस समानता के चलते सुरक्षा एजेंसियां जांच को बेहद गंभीरता से ले रही हैं।

इसी बीच, दिल्ली पुलिस ने धमाके के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। कोतवाली थाने में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 16 और 18, साथ ही विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनआईए और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमें अब कार की बिक्री श्रृंखला, वित्तीय लेन-देन और सभी संदिग्धों के संपर्कों की पड़ताल कर रही हैं।