08 January 2026 Fact Recorder
National Desk: सीमा पार सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने दिल्ली और त्रिपुरा के अगरतला में एक साथ छापेमारी कर अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में करीब 40 करोड़ रुपये मूल्य का 29 किलो से अधिक विदेशी मूल का सोना और लगभग 2.9 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
DRI को मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार को गिरोह के एक प्रमुख सदस्य को दिल्ली स्थित एक घरेलू लॉजिस्टिक्स गोदाम से गिरफ्तार किया गया। वह त्रिपुरा के अगरतला से आई दो खेपों की डिलीवरी लेने पहुंचा था। जांच के दौरान इन खेपों से अंतरराष्ट्रीय रिफाइनरी के निशान वाला करीब 15 किलो विदेशी सोना बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 20.73 करोड़ रुपये है।
इसके बाद DRI ने दिल्ली और अगरतला के कई ठिकानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान 14.2 किलो और विदेशी सोना तथा 2.90 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए। बरामद नकदी में भारतीय और बांग्लादेशी दोनों मुद्राएं शामिल हैं।
इस तरह सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कुल 29.2 किलो विदेशी सोना, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है, और 2.9 करोड़ रुपये नकद जब्त किया गया है। मामले में अब तक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह संगठित गिरोह त्रिपुरा की भारत-बांग्लादेश सीमा के रास्ते अवैध रूप से सोना भारत में दाखिल कर रहा था। इसके बाद दुबई और बांग्लादेश में बैठे डीलरों तथा अगरतला में आभूषण कारोबार से जुड़े स्थानीय एजेंटों की मिलीभगत से घरेलू कार्गो सेवाओं के जरिए सोना दिल्ली भेजा जाता था।
DRI का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों के जरिए अवैध सोने की तस्करी पर रोक लगाने के साथ-साथ देश की आर्थिक और वित्तीय सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है तथा निष्पक्ष और पारदर्शी व्यापार व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।













