26 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, नौ लोगों का रेस्क्यू, कई की मौत की आशंका गुरुवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। घोलतीर के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए सीधे अलकनंदा नदी में जा समाई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय तीन यात्री वाहन से छिटककर बाहर गिर गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी यात्री वाहन सहित नदी में बह गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अब तक नौ लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जिनमें से कुछ की मौ*त हो चुकी है। लापता यात्रियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। नदी का तेज बहाव और इलाका दुर्गम होने के चलते राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा त्वरित सहायता और बचाव प्रयास किए जा रहे हैं।