05 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़ में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। सेक्टर-17 के पास सीटीयू की एक इलेक्ट्रिक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में उस समय 15 से 20 यात्री सवार थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा होते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभाला। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और चालक से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक बस मनीमाजरा से सेक्टर-17 बस स्टैंड की ओर जा रही थी। जैसे ही बस परेड ग्राउंड के पास पहुंची, तेज रफ्तार के चलते ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस पलटकर सीधे साइकिल ट्रैक पर जा गिरी। हादसे में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, जबकि दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
लोगों के रुकने और वाहनों के खड़े हो जाने से यातायात भी प्रभावित हुआ। फिलहाल पुलिस ने बस को हटवाने और सड़क पर आवाजाही सामान्य करने के लिए कदम उठाए हैं।