27/March/2025 Fact Recorder
कनीना नगर पालिका प्रधान रिंपी कुमारी
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना में आज एसडीएम ने नवनियुक्त प्रधान को बुक्का भेंट कर पद ग्रहण करवाया। इस अवसर पर पार्षद व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रधान ने कहा उसकी प्राथमिकता शहर में विकास कार्य करवाने की होगी। कनीना नगर पालिका की नई नियुक्त
एसडीएम नगर पालिका प्रधान को बुक्का भेंट करते हुए
इस कार्यक्रम में नवनियुक्त पार्षद पार्षद होशियार सिंह वार्ड नंबर 11, पार्षद योगेश कुमार वार्ड नंबर 10, पार्षद राकेश कुमार वार्ड नंबर 6, पार्षद राजकुमार वार्ड नंबर 5, पार्षद सुबे सिंह वार्ड नंबर 13, पार्षद सुमन देवी वार्ड नंबर 12, पार्षद नितेश गुप्ता वार्ड नंबर 9 सहित कस्बे के अन्य लोग शामिल रहे।
ये उनकी प्राथमिकता रहेगी
उन्होंने बताया कि कनीना में सबसे पहले गंदे पानी की निकासी का कार्य प्रमुखता से करवाया जाएगा। कनीना में चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। उनका उनको उठवाया जाएगा। सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि कस्बे में कोई गंदगी ना रहे। शहर में बंदरों का आतंक है इसके लिए कदम उठाए जाएंगे। पार्कों का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा। शहीद स्मारकों का रख रखाव व सौंदर्य करण जाएगा।

नगर पालिका प्रधान कनीना को मुंह मीठा करवाते हुए समर्थक
जिन गलियों में अंधेरा है वहां पर लाइटें का प्रबंध करवाया जाएगा। कनीना के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे अपराध पर अंकुश लग सके। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे तभी कनीना का सही तरीके से विकास हो पाएगा।