Mahendergarh, Narnaul, House Gate, slope, Dispute over, Tempo climbing, Driver Injured, Fight, Treatment, Civil hospital, Crime News, Updated | नारनौल में टैंपो घर के स्लोप पर चढ़ाया: विरोध करने पर परिजनों से मारपीट, चार गंभीर रूप से घायल, पीजीआईएमएस रेफर – Narnaul News

हरियाणा के नारनौल में घर के गेट पर बने स्लोप पर टैंपो चढ़ाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें टैंपो ड्राइवर व उसके परिजनों ने उक्त घर में रहने वाले परिजनों के साथ मारपीट की। इसमें टैंपो ड्राइवर के एक साथी ने भी उसका साथ दिया। जिससे एक परिवार के करीब पांच

पुलिस को दी गई शिकायत में शहर के मोहल्ला माली टिब्बा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि बीते कल रात को करीब दस बजे वह अपने घर पर था। इस दौरान मोहल्ले का ही लखमी चंद अपना मैजिक टैंपो लेकर आया। उसने उनके घर के गेट पर स्लोप पर टैंपो को चढ़ा दिया तथा वहां लगे एक खुरे को टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर उसकी मां दरवाजे पर गई तो देखा कि टैंपो चालक ने टैंपो वहा चढ़ा रखा था। इस पर उसकी मां ने लखमी को टोका कि उसने ऐसा क्यों किया है। इस पर उसने कहा कि उसने जान बूझकर टक्कर मारी है। इसके बाद वह उसकी मां से मारपीट करने लगा।

दोस्त ने आकर भी की मारपीट

इसके बाद लखमीचंद का पुरा परिवार वहां पर आ गए। जब उसने उसकी मां को बचाना चाहा तो लखमी के भाई ओमबीर व उसके पिता तथा बहन रवीना, मां चमेली व उसकी भारी ने उसको लठ से मारना शुरू कर दिया। लखमी का दोस्त मनीष भी वहां लोहे की राड व लठ लेकर आ गया। जिसके बाद सभी ने उसकी मां-पिता व भाई के साथ भी मारपीट की। जिस पर उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस को आता देख वे वहां से भाग गए। फिर वे अस्पताल आए, जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने सभी को रेफर कर दिया। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।