हरियाणा के नारनौल में अटेली थाना के एक गांव में पति-पत्नी को कुछ लोगों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट करने का आरोप उनके गांव के लो
।
पुलिस को दी शिकायत में गांव कांटी के रहने वाले रविंद्र कुमार ने बताया कि बीते कल वह अपनी पत्नी के साथ खेतों में लावणी करने के लिए गया था। शाम के समय वह लावणी करके बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर हनुमान मन्दिर के सामने कांटी बहरोड़ रोड़ पर उनके गांव के प्रेम व लीला दोनों ने मोटर साईकिल पर उनका पीछा किया और उनको हनुमान मंदिर के पास रोक लिया।

पुलिस थाना अटेली
पत्नी का हाथ पकड़कर नीचे उतारा
शिकायत में बताया गया है कि उस समय उन दोनों ने शराब पी रखी थी। उनको रोकने के बाद उन्होंने उसकी पत्नी ऊषा का हाथ पकड़कर बाइक से नीचे उतार दिया। इसके बाद वे उसे थप्पड़ मुक्के, लात-घुसे मारने लगे। जब उसकी पत्नी उसको छुड़वाने की कोशिश की तो उनमें से एक ने हाथ में बियर की बोतल उसके सिर में मार दी। जिसके बाद वह नीचे गिर गया। उसके बाद राजस्थान के बीरनवास व प्राइवेट बस बैठे लोगों ने उनको छुड़वाया।
भीड़ देखकर भाग गए दोनों
भीड़ को देखकर वह दोनों वहां से भागते हुए उसको जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद उसको अटेली अस्पताल लाया गया। चोट ज्यादा लगने के चलते है उसको नारनौल रेफर कर दिया। अटेली पुलिस ने दो नामजद पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।












