Wed, 29 Jan 2025 : Fact Recorder
वाराणसी Maha Kumbh 2025 में हुई भगदड़ के बाद वाराणसी प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में व्यवस्था संभालने के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं। महाकुंभ से लौटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काशी जोन में ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस व्यवस्था से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
महाकुंभ प्रयागराज में हुई घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। सुबह ही अधिकारी शहर में भीड़ वाले स्थानों पर पहुंच कर व्यवस्था को संभाला। साथ ही एक बड़ा निर्णय लिया गया और महाकुंभ से लौटने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए वाराणसी के काशी जोन में ऑटो, ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक दिया गया।
पुलिस प्रशासन के अनुसार, कैंट जाने के लिए भदऊं चुंगी, वाराणसी सिटी, कैंट मंडुवाडीह के रास्ते लंका जाने की छूट है। इसी रास्ते से लोगों को लौटने की राह दी जाएगी। शहर में अंदरूनी हिस्से में जाम पर नियंत्रण के लिए ऑटो, टोटो (ई-रिक्शा) की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। यह व्यवस्था 29 और 30 जनवरी को लागू रहेगी।
इसी प्रकार बिहार से गाड़ियों को गाजीपुर में रोक दिया गया है। इसी प्रकार गाजीपुर से वाराणसी आने वाली गाड़ियों को कैथी प्लाजा पर रोक दिया गया है। प्रयागराज से वाराणसी शहर में आने वाली गाड़ियों को मोहनसराय पर रोक दिया जा रहा है। गाड़ियों को थोड़ी-थोड़ी देर रोककर क्रम से छोड़ा जा रहा है। इसी प्रकार चंदौली की तरफ से आने वालों को रोक दिया गया है।












