Home Breaking Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जारी, भगदड़ मामले में...
Hindi English Punjabi

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना जारी, भगदड़ मामले में आज मुख्य सचिव व DGP करेंगे मीटिंग

Thu, 30 Jan 2025: Fact Recorder

Maha Kumbh Mela 2025 प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान संगम तट पर हुई भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार महाकुंभ नगर का दौरा करेंगे। वे घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और मेला प्राधिकरण के साथ बैठक करेंगे। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

  1. दोनों अधिकारी हेलीकॉप्टर से डीपीएस मैदान पर आएंगे
  2. उच्चाधिकारियों के साथ मेला प्राधिकरण के सभागार में करेंगे महत्वपूर्ण बैठक

 मौनी अमावस्या स्नान के पूर्व ही संगम तट पर भगदड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार व डीजीपी प्रशांत कुमार महाकुंभ नगर आएंगे। दोनों अधिकारी हेलीकॉप्टर से डीपीएस मैदान पर आएंगे। वहां से कार से वे संगम तट स्थित घटनास्थल जाएंगे। इसके बाद उच्चाधिकारियों के साथ मेला प्राधिकरण के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे।

संगम तट पर भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई निर्देश दिए हैं। कहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र हो अथवा प्रयागराज से बाहर के मार्ग हों, यातायात कहीं भी नहीं रुकना चाहिए। एक-एक श्रद्धालु को उनके गंतव्य तक पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है। स्टेशनों तथा उसके बाहर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न होने पाए। ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों और बसों का संचालन किया जाए

प्रयागराज की ओर आने वाले हर मार्ग पर पेट्रोलिंग बढ़ाएं। होल्डिंग एरिया में भोजन, पेयजल के पर्याप्त प्रबंध हों। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही महाकुंभ में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज में मंडलायुक्त रह चुके आशीष गोयल और जिलाधिकारी तथा पीडीए उपाध्यक्ष रह चुके भानुचंद्र गोस्वामी की भी तैनाती की है। उनके अलावा पांच विशेष सचिवों की भी तैनाती की गई है। यह सभी 12 फरवरी तक प्रयागराज में रहेंगे।