16 मई, 2025 Fact Recorder
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन मनाया। जहां एक ओर फिल्मी सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं, वहीं जमशेदपुर के एक फैन ने उनका जन्मदिन बेहद खास और सामाजिक रूप से सराहनीय तरीके से मनाया।
तीन गरीब बेटियों का कन्यादान माधुरी दीक्षित के ज़बरदस्त फैन पप्पू सरदार हर साल एक्ट्रेस का जन्मदिन अपने अंदाज़ में मनाते हैं। इस बार उन्होंने कुछ अलग किया—उन्होंने तीन गरीब लड़कियों की शादी करवाई और सारा खर्च खुद उठाया। शादी के बाद परिवारजनों के साथ केक काटकर माधुरी दीक्षित का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया।
माधुरी को समर्पित था ये तोहफा मीडिया से बातचीत में पप्पू सरदार ने बताया कि यह नेक काम उन्होंने माधुरी दीक्षित को एक अनमोल तोहफा देने के इरादे से किया। उनका मानना है कि किसी ज़रूरतमंद की मदद करना सच्चे फैन का असली प्यार और सम्मान होता है।
पति ने भी दी खास बधाई इस मौके पर माधुरी के पति डॉ. श्रीराम नेने ने भी सोशल मीडिया पर खास तस्वीरों के साथ प्यार भरा संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे! तुमने हमारी ज़िंदगी को रोशन किया है। मैं तुम्हें हर बार दोबारा चुनूंगा।”इस खूबसूरत और प्रेरणादायक पहल ने एक बार फिर दिखा दिया कि स्टारडम सिर्फ ग्लैमर में नहीं, बल्कि फैंस के दिलों में भी बसता है।
