Madhubani News: Pm Modi Bihar Visit Tomorrow, But Format Of Program Will Be Changed Due To Pahalgam Attack – Amar Ujala Hindi News Live

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध और आहत है। इस हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रस्तावित विदेश यात्रा को तत्काल स्थगित कर भारत वापसी की। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खुद जम्मू-कश्मीर पहुंचकर घटनास्थल की समीक्षा की। देशभर में इस नृशंस आतंकी घटना को लेकर गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है।

Trending Videos

इसी बीच, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कल 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल स्थित विदेश्वरस्थान में आगमन तय है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन हालिया घटनाक्रम को देखते हुए अब इसे सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री के झंझारपुर दौरे को लेकर एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आगमन कल सुबह 10 बजे होगा और वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होंगे।

 

नेताओं ने यह भी कहा कि इस समय पूरा देश गहरे शोक में है, ऐसे में यह कार्यक्रम अत्यंत सादगी से होगा। लेकिन प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत की आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ इच्छाशक्ति और एकजुटता का प्रतीक बनकर सामने आएगा।

 

वहीं, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और झंझारपुर विधायक डॉ. नीतीश मिश्रा ने झंझारपुर क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे कल सुबह 10 बजे विदेश्वरस्थान पहुंचकर प्रधानमंत्री को सुनें और इस राष्ट्रीय महत्व के पल के साक्षी बनें। उन्होंने कहा कि इस दौरे के माध्यम से प्रधानमंत्री न केवल पंचायती व्यवस्था को सशक्त करने का संदेश देंगे, बल्कि देश को यह भी दिखाएंगे कि आतंकवाद के ऐसे कायराना प्रयास भारत की संकल्प शक्ति को तोड़ नहीं सकते।

यह भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में बनेगा एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, पीएम मोदी 24 अप्रैल को करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

 

प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए झंझारपुर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन, जिला पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में जुटी हैं।

13,480 करोड़ की विकास परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

यह भी जानकारी दी गई है कि मधुबनी में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे बल्कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को मान्यता प्रदान करते हुए राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ में लगभग 340 करोड़ रुपये की लागत से रेल अनलोडिंग सुविधा वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखेंगे। इससे आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने और थोक एलपीजी परिवहन की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

 

क्षेत्र में बिजली के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री 1,170 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना के तहत बिहार में बिजली क्षेत्र में 5,030 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

 

अमृत भारत’ और ‘नमो भारत’ रैपिड रेल को दिखाएंगे हरी झंडी

देश भर में रेल संपर्क को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री सहरसा और मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर और पटना के बीच नमो भारत रैपिड रेल और पिपरा और सहरसा तथा सहरसा और समस्तीपुर के बीच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह सुपौल-पिपरा रेल लाइन, हसनपुर-बिथान रेल लाइन और छपरा और बगहा में दो 2-लेन रेल ओवर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। वह खगड़िया-अलौली रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं से कनेक्टिविटी में सुधार होगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Bihar: अनियंत्रित पिकअप ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, घायल कई लोगों में से दो की हालत गंभीर; चालक गिरफ्तार

 

महिलाओं और ग्रामीण विकास को बढ़ावा

इसके साथ ही प्रधानमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत बिहार के दो लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत लगभग 930 करोड़ रुपये का लाभ वितरित करेंगे।

 

प्रधानमंत्री पीएमएवाई-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र भी सौंपेंगे। साथ ही देश भर के 10 लाख पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को किस्तें भी जारी करेंगे। वह बिहार में एक लाख पीएमएवाई-जी और 54,000 पीएमएवाई-यू घरों के गृह प्रवेश के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपेंगे।