Maddock Films Success Party: Shraddha Kapoor To Nimrat Kaur Kriti Sanon Rashmika Mandanna Other Celebs Attend – Entertainment News: Amar Ujala

लोडर


मैडॉक फिल्म्स की 20वीं सालगिरह के मौके पर आज सोमवार 07 अप्रैल को पार्टी का आयोजन हुआ। इस पार्टी में फिल्म जगत के चर्चित सितारे शामिल हुए। ‘स्त्री’ स्टार श्रद्धा कपूर भी शामिल हुईं। वे सादगीभरे अंदाज में पार्टी में पहुंचीं और छा गईं। बता दें कि हाल ही में ‘स्त्री 2’ के निर्देशक अमर कौशिक ने एक बातचीत में कहा था कि फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर की कास्टिंग का श्रेय दिनेश विजन को जाता है। उन्होंने ही बताया कि ‘अमर जब वो हंसती है तो एकदम स्त्री की तरह, बिल्कुल चुड़ैल की तरह हंसती है’। अमर कौशिक की इस बात पर श्रद्धा के फैंस नाराज हो गए थे। हालांकि, मैडॉक की पार्टी में श्रद्धा कपूर ने आज शिरकत की है। इससे यह तो साफ हो गया कि अमर कौशिक के कमेंट को उन्होंने दिल पर नहीं लिया।




ट्रेंडिंग वीडियो

Maddock Films Success Party: Shraddha Kapoor To Nimrat Kaur Kriti Sanon Rashmika Mandanna other celebs attend

2 6 का

श्रद्धा कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम


कैजुअल लुक में पहुंचीं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर मैडॉक की सक्सेस पार्टी में कैजुअल लुक में नजर आईं। व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जींस में वे मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज देती दिखीं। अपने सादगीभरे अंदाज से श्रद्धा कपूर ने पूरी महफिल लूट ली। यूजर्स उन्हें ‘क्वीन’ कह रहे हैं।


Maddock Films Success Party: Shraddha Kapoor To Nimrat Kaur Kriti Sanon Rashmika Mandanna other celebs attend

3 6 का

रश्मिका मंदाना
– फोटो : इंस्टाग्राम


ऑफ शोल्डर ड्रेस में रश्मिका का खास अंदाज

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ऑफ शोल्डर गाउन में पार्टी में पहुंचीं। इस दौरान पैपराजी को उन्होंने काफी स्टाइलिश पोज दिए। रश्मिका इन दिनों फिल्म ‘छावा’ और ‘सिकंदर’ में नजर आ रही हैं।


Maddock Films Success Party: Shraddha Kapoor To Nimrat Kaur Kriti Sanon Rashmika Mandanna other celebs attend

4 6 का

सारा अली खान, इब्राहिम, अनन्या पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम


भाई इब्राहिम के साथ पहुंचीं सारा

अभिनेत्री सारा अली खान अपने भाई और एक्टर इब्राहिम अली खान के साथ पार्टी में पहुंचीं। दोनों ने साथ में पोज दिए। उनके अलावा अनन्या पांडे ने भी मैडॉक की पार्टी में शिरकत की।


Maddock Films Success Party: Shraddha Kapoor To Nimrat Kaur Kriti Sanon Rashmika Mandanna other celebs attend

5 6 का

मैडॉक की पार्टी में सितारे
– फोटो : इंस्टाग्राम


मृणाल से कृति तक ये सितारे भी पहुंचे

इनके अलावा कृति सेनन, वाणी कपूर, निमरत कौर, मृणाल ठाकुर और वीर पहाड़िया ने भी पार्टी में चार चांद लगाए। कृति सेनन व्हाइट आउटफिट में नजर आईं। मृणाल ब्लैक गाउन में स्टाइलिश लगीं। निमरत भी ब्लैक आउटफिट में दिखीं। वहीं, वाणी पिंक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं।