फाजिल्का,03 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में खुशी फाउंडेशन की चेयरपर्सन मैडम खुशबू सवना ने गुरुद्वारा श्री नामदेव साहिब में पहुंचकर गुरु साहिब की हजूरी में माथा टेका और सरबत के भले की अरदास की।
इस अवसर पर पाठी साहिबान द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर संगत ने आत्मिक आनंद की अनुभूति की। खुशबू सवना ने कहा कि इन शबद कीर्तन से जो सुकून और शांति मिलती है, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में जाकर ऐसा लगता है जैसे गुरु स्वयं हमारे साथ उपस्थित हैं।
मैडम खुशबू सवना ने आगे कहा कि गुरु साहिबानों की वाणियां हमारे जीवन को सही मार्ग पर ले जाती हैं और यदि हम उनके उपदेशों पर चलें तो कभी भी गलत राह पर नहीं जा सकते। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु हमेशा अपने सिखों के साथ होते हैं और उन्हें किसी भी बुराई से बचाते हैं।













