मान सरकार बढ़ाएगी उद्योगों को बढ़ावा: हर सेक्टर के लिए बनेगी अलग कमेटी

17 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: पंजाब सरकार राज्य में उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि हर सेक्टर की इंडस्ट्री के लिए अलग-अलग कमेटियां बनाई जाएंगी। प्रत्येक कमेटी में चेयरमैन सहित 8 से 10 सदस्य होंगे और इनका कार्यकाल दो साल का होगा। कार्यकाल समाप्त होने के बाद कमेटियों का रिव्यू कर उनमें आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

ये कमेटियां सरकार को सुझाव देंगी कि हर सेक्टर में किस तरह से इंडस्ट्री की ग्रोथ को बढ़ाया जा सकता है और जमीनी स्तर की समस्याओं को कैसे हल किया जाए। साथ ही ये कमेटियां एक संयुक्त इंडस्ट्रियल पॉलिसी के लिए सुझाव तैयार करेंगी, जिन्हें नीति में शामिल किया जाएगा।

सरकार कुल 22 कमेटियों का गठन करेगी। टेक्सटाइल सेक्टर के लिए तीन सब-कमेटियां बनाई जाएंगी, जबकि इलेक्ट्रिक वाहनों और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों के लिए भी अलग कमेटियां गठित होंगी। खास बात यह है कि ये कमेटियां संबंधित इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए विशेष इंसेंटिव देने के सुझाव भी सरकार को देंगी।

मंत्री अरोड़ा ने बताया कि ये सभी कमेटियां केवल 45 दिनों के भीतर उद्योगपतियों, व्यापारियों और कारोबारियों से फीडबैक लेकर विभाग को रिपोर्ट सौंपेंगी, ताकि जल्द ही नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया जा सके।