पिता और भाई को खोया, बहन कैंसर से जूझ रही – आर्थिक तंगी के बावजूद अब सफलता की ऊंचाइयों पर आकाश

07 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Sports Desk: पिता-भाई को खोया, बहन कैंसर से जूझ रही – संघर्ष से निकलकर अब टीम इंडिया का सितारा बना बिहार का आकाश दीप                                                                                                          भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मौका पाने वाले आकाश ने 10 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यह प्रदर्शन केवल क्रिकेट के लिहाज से ही नहीं, बल्कि आकाश की ज़िंदगी की कहानी के लिहाज से भी बेहद खास रहा।

बहन के लिए खेली जिंदगी की सबसे बड़ी इनिंग
मैच के बाद भावुक आकाश ने बताया कि यह प्रदर्शन उन्होंने अपनी कैंसर से जूझ रही बहन को समर्पित किया है। उन्होंने कहा, “जब भी गेंद अपने हाथ में लेता था, उसकी तस्वीर आंखों के सामने आ जाती थी।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक इस दर्द को किसी से साझा नहीं किया था।

संघर्षों से भरा रहा सफर
आकाश दीप का जीवन आसान नहीं रहा। बिहार के सासाराम निवासी आकाश ने 2015 में अपने पिता और भाई दोनों को खो दिया था। इसके बाद आर्थिक तंगी ने उन्हें क्रिकेट से दूर कर दिया। उन्होंने करीब तीन साल तक क्रिकेट छोड़ दिया। लेकिन क्रिकेट का जुनून उन्हें वापस खींच लाया।

दुर्गापुर से बंगाल तक की यात्रा
क्रिकेट में वापसी के लिए आकाश दुर्गापुर पहुंचे, जहां उनके एक दोस्त और चाचा ने उनका साथ दिया। वहां से वह कोलकाता गए और छोटे से कमरे में रहकर संघर्ष किया। बिहार क्रिकेट संघ पर प्रतिबंध होने के कारण उन्होंने बंगाल से खेलना शुरू किया और 2019 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया।

आलोचना, चोट और फिर वापसी
बचपन में लोग आकाश को ताने मारते थे, यहां तक कि दोस्तों के घर वाले भी उन्हें दूर रहने की सलाह देते थे। क्रिकेट के शुरुआती सफर में उन्हें कमर में चोट भी लगी, जो करियर के लिए बड़ा खतरा बन सकती थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमका सितारा
आकाश ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ से अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने पहले ही मैच में तीन विकेट झटके। अब इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने साबित कर दिया है कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया की पेस अटैक का मजबूत हिस्सा बन सकते हैं।

आईपीएल से लेकर टीम इंडिया तक
आकाश ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला और इस साल लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा रहे। वह अब तक 10 आईपीएल मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ वह निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी उपयोगी साबित हो सकते हैं।