संजय दत्त के बयान पर लोकेश का जवाब: “मुझसे भी हो सकती है गलती”

15 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Bollywood Desk: लोकेश कनगराज ने माना अपनी गलती, बोले- “मैं महान नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं”                                                                                                                                    दिग्गज निर्देशक लोकेश कनगराज ने अभिनेता संजय दत्त के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘लियो’ में अपने किरदार को लेकर नाराजगी जताई थी। संजय दत्त ने कहा था कि उन्हें फिल्म में बड़ा और असरदार रोल नहीं दिया गया, जिससे वे थोड़ा निराश हैं।

संजय दत्त के फोन कॉल का किया जिक्र
लोकेश कनगराज ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में बताया कि इस बयान का वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद संजय दत्त ने उन्हें फोन किया था। उन्होंने कहा, “संजय सर ने मुझे फोन कर बताया कि उन्होंने मजाक में बात की थी, लेकिन सोशल मीडिया पर उस क्लिप को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मैंने उन्हें कहा कि कोई बात नहीं, मैं समझता हूं।”

निर्देशक ने स्वीकारी गलती
लोकेश ने आगे कहा, “मैं मानता हूं कि शायद किरदार लिखते वक्त मुझसे कोई चूक हो गई हो। मैं कोई जीनियस या महान फिल्ममेकर नहीं हूं कि मुझसे गलतियां न हों। मैंने अपनी फिल्मों में कई बार गलतियां की हैं, लेकिन मैं हर अनुभव से सीख रहा हूं। हो सकता है अगली बार मैं संजय सर के लिए एक शानदार किरदार लिखूं।”

क्या कहा था संजय दत्त ने
संजय दत्त ने हाल ही में फिल्म ‘केडी – द डेविल’ के ट्रेलर लॉन्च पर कहा था, “थलपति विजय के साथ काम करना शानदार रहा, लेकिन लोकेश ने मुझे बर्बाद कर दिया। उन्होंने मुझे बड़ा रोल नहीं दिया।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे लोकेश को पसंद करते हैं।

इस पूरे मामले में अब जब लोकेश ने शालीनता से प्रतिक्रिया दी है और अपनी गलती स्वीकार की है, तो माना जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में कोई दरार नहीं है और भविष्य में वे एक बार फिर साथ काम कर सकते हैं।