03 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब में SC परिवारों के लिए बड़ी राहत, मान सरकार ने किया 68 करोड़ का कर्ज माफ पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अनुसूचित जाति (SC) के हजारों परिवारों को बड़ी राहत दी है। चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि PSCFC (Punjab Scheduled Castes Land Development and Finance Corporation) द्वारा 31 मार्च 2020 तक दिए गए करीब 68 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए जाएंगे। इस फैसले से राज्य के लगभग 4727 SC परिवारों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछली सरकारों ने SC समुदाय को सिर्फ वोट बैंक की तरह देखा, लेकिन हमारी सरकार उनके अधिकार और सम्मान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी को पंजाबी मानती है और हर वर्ग के लिए काम कर रही है।
यह निर्णय राज्य विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री हरपाल चीमा द्वारा की गई घोषणा का पालन करते हुए लिया गया है। सीएम मान ने कहा कि कर्ज़ लेना किसी की मर्जी नहीं, बल्कि मजबूरी होती है। ऐसे लोगों के साथ सरकार खड़ी है और उन्हें मुश्किल हालातों से बाहर निकालने के लिए पूरी मदद दी जाएगी।
इस कदम से न केवल हजारों गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि यह सरकार की दलित हितैषी नीति की भी मिसाल बनेगा।












