19 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: शराब कारोबारी शांतनु ह*त्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, एसटीएफ को बड़ी सफलता हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद में शराब कारोबारी शांतनु की गो*ली मारकर की गई हत्या के मामले में अंबाला एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसटीएफ ने इस सनसनीखेज ह*त्याकांड में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलजिंदर (निवासी गांव अकालगढ़, बराड़ा), शुभम (निवासी शाहबाद) और सुजल (निवासी गांव खानपुर, इंद्री) के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने इनमें से दो आरोपियों को शाहबाद से और एक को इंद्री से दबोचा है। गुरुवार को तीनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसटीएफ निरीक्षक प्रतीक कुमार के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। शुभम पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है, जबकि बलजिंदर के खिलाफ अवैध शराब तस्करी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। शांतनु ह*त्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियारों की जानकारी जुटाने के लिए एसटीएफ तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्या की पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।