एलआईसी ने 24 घंटे में किए 5,88,107 जीवन बीमा, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

24 मई  2025 ,FACT RECORDER

एलआईसी ने 24 घंटे में बेचे 5,88,107 जीवन बीमा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए मात्र 24 घंटे में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां बेचकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। यह रिकॉर्ड 24 जनवरी को देशभर में 4,52,839 एलआईसी एजेंटों की एकजुट मेहनत और समर्पण का परिणाम है।

एलआईसी ने इस उपलब्धि को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा, “यह हमारे एजेंटों की कड़ी मेहनत, समर्पण और विशेषज्ञता का प्रमाण है। इस प्रयास ने जीवन बीमा उद्योग में एक नया वैश्विक मानक स्थापित किया है और हमारे ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

यह रिकॉर्ड एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती की पहल पर शुरू किए गए ‘मैड मिलियन डे’ अभियान के अंतर्गत बना। 20 जनवरी, 2025 को आयोजित इस अभियान में मोहंती ने सभी एजेंटों से कम से कम एक बीमा पॉलिसी पूरी करने की अपील की थी।

सिद्धार्थ मोहंती ने इस सफलता पर सभी ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “‘मैड मिलियन डे’ एलआईसी के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय बन गया है, जो जीवन बीमा के क्षेत्र में हमारी नेतृत्वकारी भूमिका को और मजबूत करता है।”