Leopard seen Nuh Medical College medical staff terrified movement Aravalli hill top forest department alert | नूंह मेडिकल कॉलेज में समीप दिखा तेंदुआ: मेडिकल स्टाफ में दहशत, अरावली पहाड़ी की चोटी पर चहलकदमी से वन विभाग अलर्ट – Nuh News

नूंह मेडिकल कॉलेज में समीप दिखा तेंदुआ

हरियाणा के नूंह जिले में पिछले कई महीनों से अरावली की पहाड़ियों में तेन्दुओं की चहलकदमी ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर रखी है। रविवार को देर शाम नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के पीछे वाली पहाड़ी की चोटी पर एक तेंदुआ नजर आया। तेंदुआ के दिखने से मेडिकल स्टाफ में द

जानकारी के मुताबिक नूंह जिले के मेडिकल कॉलेज के पीछे काफी लंबी चौड़ी पर्वतमालाएं है। जिनमें कई तरह के खूंखार जानवर रहते है। बीते कई वर्षों में यहां तेंदुओं की तादात बढ़ी है। रविवार की देर शाम मेडिकल कॉलेज के पीछे तेंदुआ नजर आने से जहां स्टाफ में दहशत का माहौल है वहीं वन्य जीव प्रेमियों के लिए भी अच्छी खबर है कि अरावली के इर्दगिर्द पहाड़ियों में तेंदुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना और तावडू में तेंदुआ देखे गए हैं। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने स्टाफ को पहाड़ियों से दूर रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी है।

मंत्री ने कहा कि तेंदुआ दिखना अच्छी खबर

कष्ट निवारण समिति की बैठक में नूंह पहुंचे उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हरियाणा राव नरबीर सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेवात क्षेत्र में तेंदुआ दिखना अच्छी बात है। यह खुशी की बात है कि अरावली की पहाड़ियों में जानवरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमारी कोशिश है कि अरावली पहाड़ी में जंगल सफारी बने। जब जंगल सफारी बनती है तो सेंट्रल जू अथॉरिटी से मंजूरी लेनी पड़ती है। मंजूरी के लिए सरकार ने अप्लाई कर दिया है। अधिकारी अरावली पहाड़ियों का निरीक्षण भी करके चले गए हैं। वहां से पॉजिटिव रिपोर्ट आने की उम्मीद है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इसकी एप्लीकेशन लगाई जाएगी । उसके बाद सुप्रीम कोर्ट जंगल सफारी की मंजूरी देगा उसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।