Hindi English Punjabi

शीशमहल छोड़ दो अब…दिल्ली में केजरीवाल की हार पर वायरल हुए ये मीम्स

8 Feb 2025: Fact Recorder

Delhi Election Result Viral Memes: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है, और शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर आप पार्टी और कांग्रेस के रील्स और मीम्स इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है। शुरुआती रुझान में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। वहीं आम आदमी पार्टी पीछे रह गई है। कांग्रेस का तो हाल इतना बुरा है कि वो कहीं से कहीं नहीं दिखाई दे रही है। अब सोशल मीडिया पर भी शुरुआती रुझानों के आंकड़ों को देखते हुए आम आदमी और कांग्रेस के फनी मीम्स वायरल होने लगे हैं। वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने भी आप और कांग्रेस पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है। आइए आप भी देख लीजिए कौन-कौन से मीम्स इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं।

मोदी की मौज

इंटरनेट पर एक के बाद एक मीम्स और रील्स वायरल हो रहे हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरुआती रुझानों में अपनी जीत पर इठलाते नजर आ रहे हैं।