06 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार कमबैक के लिए तैयार हैं. निर्देशक अपूर्व लाखिया की आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का शूट अब पूरी तरह खत्म हो चुका है. पहले फिल्म 2026 के जून-जुलाई में आने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स इसे ईद 2026 पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. ईद सलमान की पारंपरिक रिलीज विंडो मानी जाती है, हालांकि इस बार यह तारीख पहले से ही तीन बड़ी फिल्मों—यश की Toxic, रणवीर सिंह की Dhurandhar 2 और अजय देवगन की Dhamaal 4—से भरी हुई है.
इस बीच फिल्म के सेट से एक बड़ी तस्वीर लीक हुई है, जिसने फैंस में उत्सुकता और बढ़ा दी है. तस्वीर में सलमान खान फुल आर्मी यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में वे 2020 की गलवान घाटी की झड़प में शहीद हुए वीर कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं.
लेकिन असली सरप्राइज यह है कि चित्रांगदा सिंह भी इसी तस्वीर में सैनिक की यूनिफॉर्म में नज़र आ रही हैं. इससे साफ है कि वे भी फिल्म में एक फौजी की भूमिका निभा रही हैं. बताया जा रहा है कि चित्रांगदा अपने हिस्से की शूटिंग पहले ही पूरी कर चुकी हैं. लद्दाख में शूटिंग के दौरान ली गई एक फैन सेल्फी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों स्टार्स एक साथ नजर आ रहे हैं.
‘बैटल ऑफ गलवान’ एक ऐसे विषय पर आधारित है जिसने पूरी दुनिया को झकझोर दिया था. इस फिल्म के जरिए सलमान खान एक बार फिर अपने एक्शन-इमोशन कॉम्बो से दर्शकों को प्रभावित करने की तैयारी में हैं. अब सभी की निगाहें सलमान खान के बर्थडे पर होने वाली संभावित बड़ी अनाउंसमेंट पर टिकी हैं.













