लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बी प्राक को धमकी: एक हफ्ते में 10 करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर गंभीर अंजाम की चेतावनी

17 January 2026 Fact Recorder

National Desk:  पंजाबी सिंगर बी प्राक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की धमकी मिली है। यह धमकी सिंगर दिलनूर के माध्यम से दी गई, जिसमें एक हफ्ते के भीतर रकम चुकाने को कहा गया है। पैसे न देने की स्थिति में जान-माल को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, गैंग की ओर से दिलनूर को पहले कई कॉल किए गए। 6 जनवरी को विदेश के एक नंबर से कॉल आने के बाद जब बातचीत संदिग्ध लगी तो दिलनूर ने कॉल काट दी। इसके बाद उसे एक वॉयस मैसेज भेजा गया, जिसमें कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया और बी प्राक के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग की।

ऑडियो मैसेज में कहा गया है कि बी प्राक को साफ शब्दों में बता दिया जाए कि उसके पास एक हफ्ते का समय है। वह चाहे किसी भी देश में चला जाए, आसपास मौजूद किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। साथ ही चेतावनी दी गई कि इस धमकी को फर्जी कॉल न समझा जाए, वरना गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

धमकी मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत सौंपी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल डिटेल्स, वॉयस मैसेज और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग कई कारोबारियों और सेलेब्रिटीज को निशाना बना चुका है। नए साल की शुरुआत में दिल्ली के रोहिणी, पश्चिम विहार और पूर्वी दिल्ली में फायरिंग की घटनाएं सामने आई थीं। गैंग का तरीका लगभग एक जैसा रहा है—पहले फोन पर धमकी और फिर डर फैलाने के लिए फायरिंग। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने हाल ही में इन मामलों से जुड़े कुछ आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

फिलहाल, बी प्राक को मिली धमकी के मामले में जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही हैं।