लॉ स्टूडेंट पर नस्लीय टिप्पणी, पंजाब रोडवेज बस से अपमानित कर उतारा; अरुणाचल की छात्रा ने मांगा इंसाफ

RECORDER - 1

15 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Chandigaarh Desk: चंडीगढ़ में अरुणाचल की लॉ छात्रा के साथ पंजाब रोडवेज बस में नस्लीय भेदभाव और छेड़छाड़, पुलिस से न्याय की मांग                                                                                                चंडीगढ़ में अरुणाचल प्रदेश की एक कानून की छात्रा ने आरोप लगाया है कि पंजाब रोडवेज की बस में उसे नस्लीय भेदभाव, छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ा। छात्रा के मुताबिक, बस ड्राइवर ने उसे बार-बार ‘नेपाली’ कहकर अपमानित किया और जब उसने विरोध जताया कि वह अरुणाचल प्रदेश की भारतीय नागरिक है, तो ड्राइवर ने बहस शुरू कर दी।

इसके साथ ही, बस में मौजूद एक महिला और पुरुष यात्री ने भी उसके साथ बदसलूकी की और छेड़छाड़ की कोशिश की। जबरन बस से उतार दिए जाने के बाद छात्रा रोते हुए हल्लोमाजरा पुलिस चौकी पहुंची, लेकिन शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

छात्रा ने एसएसपी कंवरदीप कौर को लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि 10 जुलाई की शाम करीब सात बजे पंजाब रोडवेज बस (पीबी 65 एए 9972) में राजपुरा से चंडीगढ़ आ रही थी, तभी यह घटना हुई।

पीड़िता का कहना है कि पूरे सफर में वह अकेली रोती रही, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। उसे जिस सेक्टर-43 बस स्टैंड पर उतरना था, उससे पहले ही बस से जबरन उतार दिया गया।

इसके बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचकर भी शिकायत दर्ज कराने में छात्रा को काफी परेशानी हुई। शुक्रवार को शिकायत देने गई तो उसे टाल-मटोल किया गया और शनिवार को जब वह पुनः गई तो पब्लिक विंडो बंद मिली। ऑनलाइन शिकायत प्रक्रिया के बारे में भी पुलिसकर्मियों ने जानकारी नहीं दी और उसे जाने को कहा। अंततः ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस मुख्यालय के बाहर तैनात एक पुलिसकर्मी पर भी कुछ अन्य शिकायतकर्ताओं ने बदसलूकी का आरोप लगाया है।

पीड़िता ने एसएसपी से अपील करते हुए कहा है कि यह मामला नस्लीय भेदभाव के साथ-साथ क्षेत्रीय असहिष्णुता और महिलाओं के सम्मान पर हमला है। उसने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने कहा है कि शनिवार को पब्लिक विंडो खुली होती है, इसलिए शिकायत ली जानी चाहिए थी। अब जांच कराई जाएगी कि युवती की शिकायत क्यों नहीं ली गई और हल्लोमाजरा चौकी पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।