लैंड फॉर जॉब केस: आरोप तय करने पर जल्द फैसला, कोर्ट में पेश हुए लालू, तेजस्वी और राबड़ी देवी

लैंड फॉर जॉब केस: आरोप तय करने पर जल्द फैसला, कोर्ट में पेश हुए लालू, तेजस्वी और राबड़ी देवी

13 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: RCTC और लैंड फॉर जॉब घोटाला मामला: आरोप तय करने पर आज फैसला, राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए लालू, राबड़ी और तेजस्वी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज IRCTC और लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई हो रही है। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव सहित सभी आरोपी अदालत में पेश हुए। स्पेशल जज विशाल गोगने आज इस बात पर फैसला सुनाने वाले हैं कि किन धाराओं के तहत आरोप तय किए जाएंगे और मुकदमे की आगे की प्रक्रिया कैसे चलेगी।

मामले में अन्य आरोपियों में IRCTC के पूर्व ग्रुप जनरल मैनेजर वी.के. अस्थाना, आर.के. गोयल, और सुजाता होटल्स के निदेशक विजय कोचरविनय कोचर भी शामिल हैं।

लालू परिवार का पक्ष
सुनवाई के दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि CBI के पास उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। वहीं, CBI ने 28 फरवरी को अदालत में दावा किया था कि उसके पास अभियुक्तों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं।

CBI का आरोप
CBI का आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान (2004 से 2009 के बीच) रेलवे में ग्रुप-डी पदों पर नौकरी देने के बदले बिहार के लोगों से जमीन ली गई। यह जमीन कथित तौर पर लालू यादव के परिवार या उनसे जुड़ी कंपनियों के नाम पर की गई थी।

क्या है IRCTC मामला
IRCTC घोटाले से जुड़ा यह मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने IRCTC के दो होटलों के रखरखाव का कॉन्ट्रैक्ट निजी फर्म को देने में अनियमितताएं कीं। इसके बदले कथित रूप से उन्हें और उनके परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया।

आज का फैसला अहम
कोर्ट आज तय करेगी कि लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों पर किन धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा। फैसला आने के बाद यह तय होगा कि इस चर्चित लैंड फॉर जॉब और IRCTC घोटाला मामले की सुनवाई आगे कैसे बढ़ेगी।