Home Breaking Lakhisarai: इंसानियत शर्मसार, सिगरेट खरीदने के बहाने घर में घुसे नकाबपोश अपराधी;...
Hindi English Punjabi

Lakhisarai: इंसानियत शर्मसार, सिगरेट खरीदने के बहाने घर में घुसे नकाबपोश अपराधी; बुजुर्ग महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

19

Thu, 23 Jan 2025: Fact Recorder

लखीसराय:  लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां शराब के नशे में घर में घुसे दो लोगों ने बुजुर्ग के साथ हैवानियत की। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  1. लखीसराय में 65 साल की बुजुर्ग महिला से हैवानियत
  2. शराब के नशे में गांव के ही दो लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
 जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में बुधवार की रात गांव के ही नकाबपोश अपराधियों ने घुसकर सिगरेट की मांग की। घर में मौजूद शख्स द्वारा गेट नहीं खोलने पर अपराधियों ने उसकी मां को घर के समीप बहियार में ले जाकर उसके साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

 

आरोपित गिरफ्तार

अपराधियों ने बुजुर्ग के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की है। रात को ही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की। गांव के ही अपराधी विशाल कुमार पुत्र बिल्लू यादव एवं सौरभ कुमार पुत्र सदानंद यादव उर्फ बुचचू यादव को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों शराब के नशे में थे। पुलिस ने पीड़िता को सदर अस्पताल लखीसराय इलाज के लिए भेजा है।