उदयपुर-तिन्दी मार्ग पर आज सुबह भूस्खलन हुआ है।
लाहौल स्पीति में शनिवार सुबह हुए भूस्खलन के कारण उदयपुर-तिन्दी मार्ग बंद हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन केलांग के अनुसार, भूस्खलन उदयपुर के धांधल नाला से 500 मीटर की दूरी पर हुआ। पुलिस उपाधीक्षक केलांग राजकुमार ने बताया कि स्थानीय निवासी से सूचना मिलते
.
मार्ग बहाल होने तक दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल स्पीति लगातार गाड़ी ड्राइवरों के लिए एडवाइजरी जारी कर रहा है। उन्होंने गाड़ी ड्राइवरों से एडवाइजरी का पालन करते हुए सतर्कता से यात्रा करने की अपील की है।
गौरतलब है कि चंबा के किलाड़ पांगी के लिए यह मार्ग सबसे छोटा है, जो इस दुर्गम क्षेत्रों को देश के अन्य भागों से जोड़ता है। किलाड़ पांगी के लोग अधिकतर इसी मार्ग का इस्तेमाल अधिकतर करते हैं।
