Kurukshetra Sneh Milan Program Bihar Day Today | Kurukshetra News Update | कुरुक्षेत्र में बिहार दिवस पर स्नेह मिलन कार्यक्रम आज: CM मुख्यातिथि; बिहार के गन्ना मंत्री होंगे वक्ता; नायब सैनी एकमुश्त-व्यवस्थापन योजना करेंगे शुरू – Kurukshetra News

2 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे CM नायब सैनी।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बिहार दिवस के मौके पर आज रविवार को स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी मुख्य मेहमान होंगे, जबकि बिहार सरकार के गन्ना मंत्री कृष्ण नंदन पासवान मुख्य वक्ता होंगे। यह कार्यक्रम 100 फुटा रो

इतिहास, संस्कृति व तरक्की पर चर्चा

BJP के जिलाध्यक्ष तेजिंद्र सिंह गोल्डी ने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार की गौरवशाली परंपरा को सम्मान देने और प्रदेश के विकास की दिशा पर मंथन करने का बेहतरीन अवसर होगा। इस आयोजन में बिहार के इतिहास, संस्कृति और तरक्की से जुड़ी कई अहम बातें साझा की जाएंगी। इससे लोगों में अपने राज्य के प्रति गर्व और जागरूकता बढ़ेगी।

बिहार के लोग उत्साहित

इस कार्यक्रम को लेकर बिहार राज्य के लोगों में काफी उत्साह है। कार्यक्रम में बिहार की लोक कला, संगीत और पारंपरिक प्रस्तुतियां का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे अपने प्रदेश से दूर लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलेगा।

एकमुश्त व्यवस्थापन योजना करेंगे शुरू

इससे पहले सीएम नायब सैनी आबकारी एवं कराधान की तरफ से हरियाणा कला परिषद में एकमुश्त व्यवस्थापन योजना समारोह में हिस्सा लेंगे। यहां नायब सैनी एकमुश्त व्यवस्थापन योजना का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है।