हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में नई अनाज मंडी के पास ट्रैक्टर के नीचे कुचले जाने से बुजुर्ग किसान की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। किसान के परिवार को सूचना दी गई है।
।
जानकारी के मुताबिक, पिहोवा के छोटे स्याणा के 72 वर्षीय महिंद्र सिंह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में खेत से गेहूं की फसल कटवा कर कुरुक्षेत्र रोड पर अनाज मंडी में लाया था। देर शाम मजदूर ट्रॉली से गेहूं उतार रहे थे। तभी महिंद्र सिंह ने ट्रैक्टर की लिफ्ट उठाने के लिए उसे स्टार्ट कर दिया। ट्रैक्टर गियर में होने के कारण स्टार्ट होते ही चल पड़ा और ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
कल होगा पोस्टमॉर्टम
पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया है। कल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मृतक महेंद्र सिंह का बेटा टीटू विदेश में रहता है। सूचना पाकर महिंद्र सिंह के परिजन मौके पर पहुंच गए थे।
