Hindi English Punjabi

Kurukshetra Dead Body Found Commercial Sector | Kurukshetra News | कुरुक्षेत्र के पार्क में मिला युवक का शव: मृतक की नहीं हुई पहचान, घूमने आए लोगों ने पड़ा देखा – Kurukshetra News

17

घटनास्थल पर कार्रवाई करती पुलिस।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कॉमर्शियल सेक्टर-17 के पार्क से युवक का शव बरामद हुआ। पार्क में घूम रहे लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश की, मगर पहचान

पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक युवक की उम्र करीब 35 साल रही होगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, मगर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। युवक की मौत ज्यादा शराब पीने या किसी बीमारी के चलते हुई हो सकती है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

72 घंटे के लिए रखा शव

सुभाष मंडी चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा। शव को 72 घंटे के लिए LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में रखा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी