Hindi English Punjabi

Kurukshetra Brother Killed Hitting Bricks | Kurukshetra News | कुरुक्षेत्र ईंटें मार-मारकर भाई को मौत के घाट उतारा: शराब के पैसे नहीं देने पर छोटा भाई गुस्सा हुआ; छत से किया हमला – Kurukshetra News

4

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बड़े भाई को ईंटें मार-मारकर उतारा मौत के घाट।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में व्यक्ति ने ईंट मार-मारकर अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प

छत से ईंटें बरसाई

इस्माइलाबाद के जखवाला गांव की परमजीत कौर के मुताबिक, वह अपने घर के सामने गली में खड़ी थी। इसी दौरान उसका ताया ससुर गुरनाम सिंह (65) गली से बाहर जा रहा था। उसी वक्त उसके चाचा ससुर गुरमेल सिंह ने अपने मकान की छत से अपने बड़े भाई गुरनाम सिंह पर ईंटें बरसानी शुरू कर दीं।

शराब के पैसे के लिए विवाद हुआ

गुरमेल सिंह शराब पीने का आदी है। सुबह उसने अपने भाई गुरनाम सिंह से शराब के लिए पैसे मांगे थे। पैसे नहीं देने पर उसने गुस्से में आकर छत से कई ईंटें मारकर अपने भाई को जख्मी कर दिया और ज्यादा चोट लगने के कारण गुरनाम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

गुरमेल सिंह पर FIR दर्ज

थाना इस्माइलाबाद के SHO राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए LNJP अस्पताल भेज दिया। गुरमेल सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस कल शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी।