कुल्लू: भारी बारिश व बाढ़ के चलते पैराग्लाइडिंग-राफ्टिंग पर 30 सितंबर तक रोक

कुल्लू: भारी बारिश व बाढ़ के चलते पैराग्लाइडिंग-राफ्टिंग पर 30 सितंबर तक रोक

18 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Himachal Desk:  कुल्लू जिले में पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों पर रोक अब 30 सितंबर तक जारी रहेगी। भारी बारिश और हाल ही में ब्यास नदी में आई बाढ़ के कारण कई पैराग्लाइडिंग साइट्स और रिवर राफ्टिंग स्ट्रेच क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

हर साल 15 जुलाई से 15 सितंबर तक मानसून के दौरान इन गतिविधियों पर रोक रहती है, लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन ने इसे बढ़ाने का फैसला किया है।

जिला पर्यटन अधिकारी रोहित शर्मा के अनुसार, डोभी पैराग्लाइडिंग साइट का लैंडिंग क्षेत्र पूरी तरह उखड़ गया है, जबकि रिवर राफ्टिंग के शुरुआती और अंतिम बिंदु बाढ़ की वजह से असुरक्षित हो गए हैं।

इसी के चलते जिप लाइन और रिवर क्रॉसिंग पर भी अस्थायी रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने सभी ऑपरेटर्स को निर्देश दिए हैं कि 30 सितंबर तक किसी भी साहसिक गतिविधि का संचालन न करें और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें।