07 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: कुलगाम मुठभेड़ दिन 7: ऑपरेशन जारी, तीन जवान और घायल, गोलीबारी रुक-रुक कर जारी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान सातवें दिन भी जारी है। सोमवार को मुठभेड़ के दौरान तीन और जवान घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, जिससे तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए ऑपरेशन में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
सेना और पुलिस के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और ऑपरेशन को जल्द समाप्त करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। गौरतलब है कि यह ऑपरेशन पिछले एक सप्ताह से चल रहा है और अब तक कई सुरक्षाकर्मी घायल हो चुके हैं।