27 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Himachal Desk: जुन्गा (शिमला)। जुन्गा के ग्लाइड इन में चल रहे फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 के दौरान प्रसिद्ध लोकगायक कुलदीप शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से माहौल को सुरमय बना दिया। उन्होंने “तेरा मेरा प्यार अड़िए” और “बचपनो रा नाटी” जैसे लोकप्रिय गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आयोजकों ने इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन विभिन्न राज्यों से आए पायलटों और निवेशकों को हिमाचल की समृद्ध लोकसंस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से किया था। कार्यक्रम में कुलदीप शर्मा ने पहाड़ी नाटियों, कांगड़ी, मंडियाली और हिंदी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया।
हालांकि दर्शकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन कुलदीप शर्मा की ऊर्जा और गायकी ने उपस्थित लोगों को अंत तक बांधे रखा। इस मौके पर तहसीलदार जुन्गा नारायण सिंह वर्मा, चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनोज वर्मा, ग्लाइड इन के प्रबंध निदेशक अरुण रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और आयोजक मौजूद रहे।













