4/April/2025 Fact Recorder
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन बॉलिंग के दम पर 18वें IPL सीजन में दूसरा मैच जीत लिया। टीम ने अपने होमग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सनराइडर्स हैदराबाद को 80 रन से हराया। KKR से वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट लिए।
कोलकाता में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने 50 और वेंकटेश अय्यर ने 60 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रन बनाकर सिमट गई। हेनरिक क्लासन ने 33 रन बनाए।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
201 रन का टारगेट डिफेंड करने उतरी KKR को वैभव अरोड़ा ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। वैभव ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने फिर अपने दूसरे ओवर में ईशान किशन को भी कैच करा दिया। वैभव ने फिर हेनरिक क्लासन का बड़ा विकेट भी लिया।
2. जीत के हीरो
- वरुण चक्रवर्ती: मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करने आए चक्रवर्ती ने SRH को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस और सिमरजीत सिंह को पवेलियन भेजा।
- अंगकृष रघुवंशी: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 16 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। यहां रघुवंशी बैटिंग करने आए, उन्होंने फिफ्टी लगाई और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।
- वेंकटेश अय्यर: KKR ने 106 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। यहां वेंकटेश ने फिफ्टी लगाई और टीम को 200 के करीब पहुंचाया। उन्होंने रिंकु सिंह के साथ 91 रन की पार्टनरशिप भी की।
3. फाइटर ऑफ द मैच
IPL डेब्यू करने उतरे कमिंडु मेंडिस ही सनराइजर्स से फाइट दिखाते नजर आए। उन्हें एक ही ओवर गेंदबाजी करने को मिली, लेकिन उन्होंने खतरनाक दिख रहे रघुवंशी को कैच कराया। मेंडिस ने फिर बैटिंग में भी फाइट दिखाई और 20 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौका लगाकर 27 रन की पारी खेल दी। हालांकि, ये प्रदर्शन उनकी टीम की जीत के लिए काफी नहीं रहा।
4. टर्निंग पॉइंट
201 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी SRH ने पावरप्ले में ही मैच गंवा दिया। ईशान किशन 2, ट्रैविस हेड 4 और अभिषेक शर्मा 2 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 9 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद टीम उभर ही नहीं सकी और 17वें ओवर में ऑलआउट हो गई।
5. कप्तानों ने क्या कहा?
सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने कहा
हमारे लिए रात खराब रही। मिड इनिंग्स ब्रेक में हमें लगा कि टारगेट चेज हो सकता है। खराब फील्डिंग से हमने ज्यादा रन खर्च कर दिए। बैटिंग बहुत खराब रही। लगातार 3 मैच हारकर बुरा लगा रहा है। 2 सप्ताह पहले ही हमने 280 रन बनाए थे। हमारे बैटर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं, फिर भी मैं टीम की फील्डिंग से ज्यादा दुखी हूं। हमने कुछ कैच गंवाए। बॉलिंग उतनी खराब नहीं थी, उन्होंने अच्छी बैटिंग की। हमने स्पिन से 3 ही ओवर कराए, मुझे वहां स्पिनर्स को थोड़े और ओवर्स देने चाहिए थे।
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा
हमारे लिए यह मैच बहुत जरूरी था। बड़े अंतर से जीतकर खुश हूं। हम इसी तरह की पिच पर खेलना चाहते हैं। हमने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए, फिर 6 ओवर संभालने में लग गए। सेट होने के बाद स्कोर बनाना आसान हो गया। बैटिंग ऑर्डर से खुश हूं। पिछले 2 मैच हमारे लिए खराब रहे, हमने गलतियां की थीं। रिंकू और वेंकटेश ने अच्छे शॉट्स खेले। रमनदीप, रसेल और मोईन जैसे बैटर्स बैठे ही रह गए। 15 ओवर के बाद ही हमने अटैक करने की स्ट्रैटजी अपनाई, जो काम आई। हम 180 बनाना चाह रहे थे, 200 का टारगेट बड़ा था। हमारे पास 3 अच्छे स्पिनर्स हैं। नरेन और वरुण ने बेहतरीन बॉलिंग की। वैभव और हर्षित ने नई बॉल से बेहतरीन विकेट दिलाए।