Kinnaur-Nichar-Rupi-First-Bus-service-launch-minister-Negi-update | किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र रूपी में पहली बस सेवा शुरू: मंत्री जगत सिंह नेगी ने दी हरी झंडी, लोगों ने किया स्वागत – Kinnaur News

दुर्गम क्षेत्र रूपी में बस सेवा शुरू करते मंत्री जगत सिंह नेगी व अन्य।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में निचार उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र रूपी में सोमवार को पहली बस सेवा शुरू हो गई है। राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने चौरा से रूपी के लिए हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाई। नई बस सेवा से

.

आर्थिक और सामाजिक विकास में मददगार

स्थानीय लोगों ने इस सुविधा के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया। मंत्री नेगी ने कहा कि सरकार दूर-दराज के क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बस सेवा क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में मददगार साबित होगी। विद्यार्थी, किसान और अन्य लोग अब आसानी से अन्य कस्बों तक जा सकेंगे।

लोगों के साथ मौजूद मंत्री नेगी।

लोगों के साथ मौजूद मंत्री नेगी।

पैदल चलने पर निर्भर रहना पड़ता था

रूपी के लोगों ने बताया कि पहले उन्हें निजी वाहनों या पैदल चलने पर निर्भर रहना पड़ता था। नई बस सेवा से उनके समय और पैसे की बचत होगी। वे अब अपने काम आसानी से कर पाएंगे। यह सेवा क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है, जो उनका जीवन सरल बनाएगी।