Kharmas 2025: आखिर क्यों 30 दिन माने जाते हैं अशुभ? जानें ज्योतिष और पौराणिक कारण

Kharmas 2025: आखिर क्यों 30 दिन माने जाते हैं अशुभ? जानें ज्योतिष और पौराणिक कारण

02 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Rashifal Desk:  पंचांग के अनुसार वर्ष 2025 में खरमास 16 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी, मकर संक्रांति तक चलेगा। इस 30 दिवसीय अवधि में शादी, गृह प्रवेश, मुंडन, नया व्यवसाय शुरू करने जैसे सभी शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं। ज्योतिष के अनुसार धनु और मीन राशि, जिनमें सूर्य का संक्रमण खरमास बनाता है, देवगुरु बृहस्पति की राशियां हैं। इस दौरान सूर्य का तेज कम माना जाता है, जिसके कारण शुभ कार्यों का फल पूर्ण नहीं मिलता। इस समय आत्म-चिंतन और धार्मिक कार्य श्रेष्ठ माने जाते हैं।

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार सूर्यदेव के रथ के घोड़े अत्यधिक थक गए, जिसके चलते उन्होंने दो गधों (खर) को रथ में जोता। इससे रथ की गति कम हो गई और सूर्य का प्रभाव घट गया। इसी कारण इस अवधि को ‘खरमास’ या ‘मलमास’ कहा जाता है।
खरमास में विवाह, नया घर, नया व्यापार शुरू करना वर्जित है, जबकि पूजा-पाठ, दान, तप और सूर्य को अर्घ्य देना अत्यंत शुभ माना जाता है।