केरल SSLC 10वीं रिजल्ट 2025 आज जारी होगा, डायरेक्ट लिंक keralaresults.nic.in और अन्य वेबसाइट्स पर उपलब्ध

09 मई, 2025 Fact Recorder

केरल परीक्षा भवन (Kerala Pareeksha Bhavan) आज, 9 मई को SSLC (कक्षा 10वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित करने जा रहा है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकेंगे:

keralaresults.nic.in

pareekshabhavan.kerala.gov.in

prd.kerala.gov.in

sslcexam.kerala.gov.in

results.kite.kerala.gov.in

digilocker.gov.in

  • Saphalam मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट उपलब्ध रहेगा।

SSLC परीक्षा 2025 इस साल 3 मार्च से 26 मार्च के बीच आयोजित हुई थी।

रिजल्ट के बाद:
जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे, वे स्क्रूटनी (पुनर्मूल्यांकन) के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिन छात्रों की परीक्षा में असफलता रही है, उनके लिए बोर्ड “SAY” (Save A Year) सप्लीमेंटरी परीक्षा आयोजित करेगा। इसके जरिए छात्र अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं।

पिछले साल का प्रदर्शन:
2024 में SSLC परिणाम 8 मई को घोषित किया गया था, जिसमें कुल 4,25,563 छात्रों ने परीक्षा पास की थी और पास प्रतिशत 99.69% रहा।  रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स पर नज़र बनाए रखें।