मुख्यमंत्री कार्यालय, पंजाब हर योग्य बाढ़ पीड़ित को मुआवज़ा सुनिश्चित करने के निर्देश
चंडीगढ़, 26 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज पुलिस आयुक्तों (सीपीज़) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपीज़) को राज्य भर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सख़्त निगरानी रखने के निर्देश दिए।सीपीज़ और एसएसपीज़ के साथ वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि बाढ़ पीड़ितों का समय पर पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए इन अधिकारियों को सिविल प्रशासन के अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन पीड़ितों को बाढ़ के दौरान वास्तविक नुकसान हुआ है, उन्हें ज़रूर मुआवज़ा मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए पूरी निष्ठा और उत्साह से कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिविल और पुलिस प्रशासन के बीच सुचारू समन्वय बेहद ज़रूरी है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए कदम उठाने और यह सुनिश्चित करने की वकालत की कि ज़रूरी सहायता बिना किसी रुकावट के पीड़ितों तक पहुँचे।अपराध और आपराधिक तत्वों के प्रति बिल्कुल भी नरमी न बरतने की नीति को दोहराते हुए भगवंत सिंह मान ने सीपीज़ और एसएसपीज़ को पंजाब भर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों को तेज़ करने का निर्देश दिया।बाढ़ के दौरान पंजाब पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फोर्स के बेमिसाल योगदान को इतिहास में सुनहरे अक्षरों में याद किया जाएगा। उन्होंने ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के तहत नशों और गैंगस्टरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने पुलिस की गौरवशाली विरासत की तारीफ़ की और विश्वास जताया कि पुलिस हर हाल में पंजाब की शांति, प्रगति और खुशहाली की रक्षा करती रहेगी।बैठक में मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, डीजीपी गौरव यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।













