KBC 17: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिका बनीं बिग बी की खास मेहमान, सुनें वीरता की कहानी

KBC 17: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिका बनीं बिग बी की खास मेहमान, सुनें वीरता की कहानी

12 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 17 का स्वतंत्रता दिवस विशेष एपिसोड इस बार देशभक्ति और वीरता से सराबोर होगा। मंच पर भारतीय सेना की तीन वीर महिला अधिकारी—कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली—बिग बी अमिताभ बच्चन की खास मेहमान बनकर पहुंचेंगी।

इन ‘भारत की शेरनियों’ ने शो में अपने साहस और समर्पण की कहानियां साझा कीं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अहम सैन्य मिशन की जानकारी दी। यह मिशन मई 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाया गया था, जिसमें 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और सीमा पर ड्रोन हमलों का करारा जवाब दिया गया।

एपिसोड में कर्नल सोफिया ने मिशन की योजना और क्रियान्वयन का विस्तार से वर्णन किया, जबकि विंग कमांडर व्योमिका और कमांडर प्रेरणा ने सेना में अपनी अग्रिम पंक्ति की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को साझा किया। बिग बी ने मंच पर उनका स्वागत करते हुए गर्व से ‘भारत माता की…’ का जयघोष कराया, जिसे दर्शकों ने पूरे जोश से पूरा किया।

इनकी कहानियां केवल सैन्य साहस की नहीं, बल्कि आत्मबल, अनुशासन और प्रेरणा की मिसाल हैं, जो दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की नई लहर जगाएंगी।