कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा (KSET) का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड; 2 नवंबर को होगी परीक्षा

कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा (KSET) का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड; 2 नवंबर को होगी परीक्षा

25 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk:  कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा (KSET 2025) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in या cetonline.karnataka.gov.in/kea/ पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

📅 परीक्षा तिथि
KSET परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर 2025 (रविवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में ली जाएगी।

📄 ऐसे डाउनलोड करें KSET एडमिट कार्ड
सबसे पहले KEA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं — cetonline.karnataka.gov.in/kea
होमपेज पर “KSET 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।
“Submit” पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

📘 परीक्षा पैटर्न
KSET परीक्षा में दो पेपर होंगे —
पेपर 1: शिक्षण और अनुसंधान योग्यता पर आधारित (सामान्य विषय)
पेपर 2: उम्मीदवार के चुने हुए विषय से संबंधित प्रश्न
दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय प्रश्नों) पर आधारित होंगे।

⚠️ जरूरी निर्देश
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले केंद्र पर पहुंचें।
किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित हैं।

👉 संक्षेप में:
कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा (KSET 2025) के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार तुरंत वेबसाइट पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड करें, क्योंकि परीक्षा 2 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।