20 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk:: डेढ़ साल से घर में नहीं है बिजली, फिर भी भेजा गया ₹1.45 करोड़ का बिल, परिवार परेशान, विभाग ने मानी गलती

करनाल, हरियाणा: करनाल जिले के कुंजपुरा गांव में रहने वाले एक परिवार को बिजली विभाग की गलती के चलते भारी मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। परिवार का दावा है कि उन्हें ₹1 करोड़ 45 लाख का बिजली बिल भेजा गया है, जबकि उनके घर में पिछले डेढ़ साल से बिजली ही नहीं है। यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है।
विभाग की गलती से टेंशन में परिवार
परिवार का कहना है कि जब वे इस बिल को लेकर बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बकाया बिल के चलते कनेक्शन पहले ही काटा जा चुका था, और अब यह नया, भारी-भरकम बिल थमा दिया गया है। परेशान होकर परिवार के मुखिया बिजली मंत्री अनिल विज से मिलने अंबाला तक पहुंचे हैं। परिवार के सदस्य कमल ने बताया कि पिछला बिल ₹1.30 लाख आया था, जिसमें से उनके पिता ने ₹90,000 जमा कर दिए थे। उसके बावजूद अब ₹1.45 करोड़ का नया बिल भेज दिया गया।
मामला पहले से कोर्ट में विचाराधीन
परिवार के मुखिया विनोद ने बताया कि उन्होंने 2014 में आरा मशीन लगाई थी, जिसके बाद बिजली की रीडिंग ज्यादा आने लगी। उन्होंने विभाग को कई बार सूचित किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद विभाग ने उन्हें ₹12,000 का जुर्माना लगाया, जिसे उन्होंने भर दिया। फिर से ₹1.20 लाख का नया बिल आ गया और विभाग ने उसे भी भरने को कहा, जबकि विनोद मीटर की जांच और बदलाव की मांग कर रहे थे। अंततः उन्होंने इस मामले में कोर्ट में केस दायर कर दिया।
टाइपिंग एरर से हुआ विवाद
बिजली विभाग के अधिकारी तरुण जैन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह टाइपिंग एरर का मामला है। दरअसल, असली बकाया ₹14 लाख 51 हजार 279 रुपये है, लेकिन गलती से इसे ₹1.45 करोड़ के रूप में सिस्टम में दर्ज कर लिया गया। उन्होंने यह भी माना कि यह मामला पहले से न्यायालय में विचाराधीन है और समाधान प्रक्रिया जारी है।













