करनाल जिला पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी झिलमिल ढाबा के पास से एक बाइक और मोबाइल चुराकर फरार हो गया था। पुलिस की सतर्कता और सटीक सूचना के चलते आरोपी को नाकाबंदी कर मौके पर ही धर दबोचा गया। उसके
।
नाकाबंदी के दौरान पकड़ में आया चोर
करनाल जिले के थाना सदर पुलिस को बीती शाम एक गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति इन्द्री रोड स्थित गांव सलारू के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में पुलिस को एक युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर बचने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे घेर लिया और हिरासत में ले लिया।
जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम संजय पुत्र बाबूराम गांव सलारू करनाल बताया। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
एसआई ताशीम कुमार ने बताया कि थाना सदर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है और मौका देखकर मोटरसाइकिल और मोबाइल चोरी करता था। आरोपी ने बताया कि 14 मार्च की शाम वह झिलमिल ढाबे के पास घूम रहा था, तभी उसे एक बाइक लावारिस हालत में खड़ी दिखाई दी। आसपास कोई नहीं था, तो उसने मौके का फायदा उठाकर बाइक चोरी कर ली।
वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। साथ ही उसने एक मोबाइल भी चोरी कर लिया था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।