Karan Kundrra Got Angry On Marriage Rumors With Tejasswi Prakash Says Why Do Not You Just Call And Confirm – Amar Ujala Hindi News Live – Karan Kundrra:तेजस्वी के साथ शादी की खबरों पर नाराज हुए करण, बोले

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला

द्वारा प्रकाशित: ज्योति राघव

अद्यतन शुक्र, अप्रैल 11 2025 11:45 बजे है

Karan Kundrra-Tejasswi Prakash Wedding Rumors: कुछ दिनों से मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि करण कुंद्रा एक रियलिटी शो में तेजस्वी प्रकाश के साथ सगाई करने वाले हैं। ऐसे दावों पर करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर नाराजगी जताई है।


करण कुंड्रा को शादी की अफवाहों पर गुस्सा आया, तेजसवी प्रकाश के साथ अफवाहें कहते हैं कि आप सिर्फ फोन क्यों नहीं करते और पुष्टि करते हैं

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश
– फोटो : इंस्टाग्राम


लोडर

ट्रेंडिंग वीडियो



विस्तार


टीवी एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों के फैंस को इनकी शादी का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जल्द ही एक रियलिटी शो में दोनों सगाई कर सकते हैं। लेकिन, इस तरह की अफवाहों पर हाल ही में करण कुंद्रा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो