हरिद्वार में पिता धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन, करण ने की रस्म पूरी; यादों में रो पड़े बॉबी देओल

हरिद्वार में पिता धर्मेंद्र का अस्थि विसर्जन, करण ने की रस्म पूरी; यादों में रो पड़े बॉबी देओल

04 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार सुबह हरिद्वार में गंगा में विधि-विधान के साथ विसर्जित की गईं। सनी देओल, बॉबी देओल और परिवार के अन्य सदस्य गुपचुप तरीके से हरिद्वार पहुंचे थे। हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने पूजन के बाद अस्थि प्रवाह किया। इस दौरान बॉबी देओल भावुक होकर पिता की याद में रोते नजर आए।

तीर्थ पुरोहित राहुल श्रोत्रिय ने अस्थि कर्म कराया और बताया कि परिवार ने पुरोहितों की बही में अपने नाम दर्ज कराए, जहां दस पीढ़ियों के विवरण देखकर सभी हैरान रह गए। दिनभर हरिद्वार में कार्यक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं चलती रहीं, लेकिन सुरक्षा कारणों से मीडिया को दूर रखा गया। 24 नवंबर को दिवंगत हुए धर्मेंद्र को ‘ही मैन’ के नाम से याद किया जाता है, जिनका बॉलीवुड में योगदान अविस्मरणीय है।