हर शो से पहले जमकर पसीना बहाते हैं कपिल शर्मा, भारती सिंह ने की खुलकर तारीफ

हर शो से पहले जमकर पसीना बहाते हैं कपिल शर्मा, भारती सिंह ने की खुलकर तारीफ

20 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

Bollywood Desk: कॉमेडियन और होस्ट भारती सिंह ने हाल ही में कपिल शर्मा की जमकर तारीफ की और उनके बारे में कई दिलचस्प बातें साझा कीं। राज शमनी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान भारती ने बताया कि कपिल उनके जीवन और करियर में एक अहम भूमिका निभाते हैं और हमेशा उन्हें मार्गदर्शन देते हैं।

भारती ने कहा कि कपिल हर शो से पहले जमकर पसीना बहाते हैं और मेहनत से कोई समझौता नहीं करते। उनकी यही लगन उन्हें खास बनाती है। उन्होंने यह भी बताया कि कपिल को लेखक की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि वे खुद अपने चुटकुले लिखते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।

भारती ने आगे कहा कि कपिल हमेशा उन्हें सपोर्ट करते हैं, मौके देते हैं और कभी किसी को नीचा नहीं दिखाते। वह मंच पर जितने बड़े कलाकार हैं, असल जिंदगी में उतने ही सादे और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। भारती ने बताया कि कपिल अक्सर उन्हें प्रेरित करते हैं और एक शो के दौरान कहा था, “तू शेर है, तू जो कर सकती है, कोई नहीं कर सकता।”

भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की थी और इसके बाद कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो जैसे मशहूर कार्यक्रमों में अपनी कॉमेडी से पहचान बनाई। उन्होंने झलक दिखला जा, नच बलिए जैसे रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया और हाल ही में लाफ्टर शेफ 2 की होस्टिंग की।

इस बातचीत के जरिए भारती ने साफ किया कि कपिल शर्मा सिर्फ एक बेहतरीन कॉमेडियन ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी हैं, जिन्होंने उनके करियर को निखारने में अहम योगदान दिया है।