Kangra Servant Poisoned Family News Update | कांगड़ा में नौकर ने परिवार को जहर दिया: खाने में मिलाया, तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल पहुंचाए; आरोपी फरार – Kangra News

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा में एक सराफ परिवार के साथ जहर देने का मामला सामने आया है। सराफ ऋषि मल्होत्रा के घर में काम करने वाले नेपाली मूल के रसोइए ने सोमवार रात को खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया।

.

घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। ऋषि मल्होत्रा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए। उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। ऋषि मल्होत्रा की किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी है, जिससे उनकी स्थिति और नाजुक है।

डीएसपी अंकित शर्मा के अनुसार, नौकर का पुलिस थाने में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था। परिवार को भी उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। घटना के समय ऋषि ने पड़ोसी को फोन करके बताया कि उन्हें चक्कर आ रहे हैं। जब पड़ोसी पहुंचे तो पति-पत्नी बेहोश मिले। उन्होंने पुलिस को भी 24 घंटे बाद सुचना दी।

नौकर ने पड़ोसी से कहा कि वह गाड़ी लेकर आ रहा है, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस जांच में पता चला कि नौकर किसी भी तरह की लूटपाट करने में नाकाम रहा। पुलिस ने खाने के सैंपल लिए हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।