Kangra-Nurpur-police-arrests-notorious-drug-smuggler-anchal-heroin-seized-update | नूरपुर में एक हेरोइन तस्कर गिरफ्तार: पहले दो बार जा चुका जेल, एक्साइज बैरियर तौकी में नाकाबंदी के दौरान फिर पकड़ा गया – Dharamshala News

पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात नशा तस्कर।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला क्षेत्र की नूरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना डमटाल ने एक्साइज बैरियर तौकी में नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को पकड़ा है। आरोपी की पहचान आंचल पुत्र लिधा सागर के रूप में हुई है।

.

बताया जा रहा है कि आरोपी गांव डाकघर तौकी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा का रहने वाला है। उसके पास से 74.83 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आंचल एक कुख्यात नशा तस्कर बताया जा रहा है। उस पर पहले से दो मामले दर्ज हैं। अक्टूबर 2019 में उसके पास से 6.36 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।

पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान

जनवरी 2021 में 377.08 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। नूरपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशे की तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को बताए।